जौनपुर धारा,जौनपुर। मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ व लायन्स क्लब मेन के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन स्थान कुमुद भवन निकट कुमुद मदर ‘चाइल्ड नर्सिंग होम चहारसू चौराहा पर किया गया। इस दौरान मेदांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.हिमांशु पाण्डेय के नेतृत्व में मेदांता की टीम ने 124से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में विभिन्न बीमारियों की जांच और इलाज किया गया। जांच में ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, ईसीजी, हाईट-वेट और पीएफटी की जांच करते हुए परामर्श दिया गया। शिविर में स्थानीय निवासियों विशेषकर वृद्धजनों और महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर डॉ.हिमांशु पाण्डेय ने कहा कि भागदौड़ वाले इस जीवन में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। छोटी से छोटी बीमारी का इलाज समय रहते किया जाना चाहिए। जिससे गम्भीर बिमारियों से बचा जा सके। डॉ.क्षितिज शर्मा जीएटी एरिया लीडर ने कहा कि इस तरह के शिविर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाते हैं। इसके पूर्व संस्थाध्यक्ष संजय केडिया ने लोगो का स्वागत करते हुए कहा कि इस शिविर का आयोजन समाज के जरूरतमंद लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर मेदांता के पीआरओ अजीत पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राम कुमार साहू, डॉ.मदन मोहन वर्मा, रिशभ पाण्डेय, लालजी, प्रतिभा, संजय श्रीवास्तव, मदन गोपाल गुप्ता, अनिल गुप्ता, आर.पी.सिंह, रंजीत सिंह, नीलू सेठ, दिनेश यादव, नरेश सेठ, संजय सिंघानिया, नीरज शाह, सुशील अग्रहरी, वीरेंद्र मौर्य, राजेन्द्र खत्री, सुशील स्वामी, राजन बैंकर, संतोष साहू आदि उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मेदांता के चिकित्सकों ने की जांच

Previous article