मुंगराबादशाहपुर। क्षेत्र के ग्राम कोदहुं में स्थित हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट द्वारा हॉलिस्टिक हेल्थ सपोर्ट फॉर एल्डरली पीपल प्रोग्राम के अंतर्गत सीनियर सिटीजंस के लिए नि:शुल्क फिजियोथैरेपी एवं फिजिकल एक्सरसाइज कैंप लगाया गया। जिसमें कुल दो दर्जन से अधिक सीनियर सिटीजन को फिजियोथैरेपी, फिजिकल एक्सरसाइज कराई गई। जिससे उनके जोड़ों में दर्द, घुटनों में दर्द कमर में दर्द आदि के लिए राहत पहुंचे। साथ ही उनका ब्लड शुगर, बीपी, वजन एसपीओटू का भी चेकअप किया गया। फिजियोथैरेपिस्ट आशीष सिंह द्वारा सीनियर सिटीजन के लिए कौन-कौन सी एक्सरसाइज उपयोगी है वह भी बताया गया। जिन सीनियर सिटीजन को तकलीफ थी उन्हें फिजियोथैरेपी भी दी गई। वेलनेस ट्रस्ट के डायरेक्टर व स्वास्थ्य सलाहकार डॉ.सुधाकर ने बताया कि इसी तरीके से बुजुर्गों के हॉलिस्टिक हेल्थ पर लगातार कार्य को करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सेवाएं पहुंच सके इसके लिए संस्था प्रयास करता रहेगा।
― Advertisement ―
रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार
सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
नि:शुल्क फिजियोथैरेपी कैंप का हुआ आयोजन
