आगामी कुछ महीनों में नोएडा में 25 हजार लोगों को रोजगार मिलने वाला है. नवंबर माह में इतना निवेश आया है जिससे डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तौर से हजारों लोगों को लाभ मिलने वाला है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए खूब मेहनत की थी. जिसका फल अब सबके सामने है.
गौरतलब है कि, नवंबर माह में नोएडा में दस हजार करोड़ का निवेश आया है.यही कारण है कि, 25 हजार युवाओं को सीधे तौर पर लाभ मिलने वाला है. अक्टूबर माह में नोएडा अथॉरिटी ने कई योजनाएं निकाली थी. जिसका ऑनलाइन आवेदन निवेशकों ने किया था. प्राधिकरण अब इनको जमीन अलॉट कर रहा है. नोएडा अथॉरिटी के सीईओ रितु माहेश्वरी ने शुक्रवार को बताया कि नवंबर लास्ट तक कमर्शियल 55, ग्रुप हाउसिंग में दो और आद्योगिक में 65 भूखंड आवंटित किए हैं. आद्योगिक कर ध्यान ज्यादा दिया गया है. इस पूरे प्रक्रिया में और लोगों को पूर्णतः लाभ मिलने में तीन माह से तीन साल तक का समय लग सकता है. जबतक कि सारी नॉर्म्स पूरे न हो जाए. सीईओ ने बताया कि, मौजूदा समय में नोएडा निवेशकों के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां पर अक्टूबर से नवंबर के बीच 10 हजार करोड़ का निवेश आया है. जिसमें देश बड़ी छोटी सभी तरह की इकाई है. खास बात यह कि, इस बार नोएडा में जो रोजगार के लिए दुकानों से लेकर स्टॉल तक के आवंटन किए गए हैं. जिससे लोगों को आसानी से रोजगार उपलब्ध हो सके. कई लोगों को छोटे कियोस्क मिल भी गए हैं और वो काम भी कर रहे हैं. कई ऐसी योजनाएं हैं जो अभी कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा. सीईओ बताती हैं कि, उसके बाद और भी नए अवसर पैदा होंगे.