Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
Homeअपना जौनपुरनिःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 288 मरीजों की हुई जांच, दी गई दवा

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 288 मरीजों की हुई जांच, दी गई दवा

जौनपुर धारा, सिकरारा। स्थानीय क्षेत्र के खानापट्टी स्थित अवधूतकुटी आश्रम में रविवार को एक निजी हॉस्पिटल की तरफ से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 288मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निःशुल्क दवा व परामर्श दिया गया। अघोरगुरु पीठ बनौरा रॉयगढ़ औघड़संत परम् पूज्य बाबा प्रियदर्शीराम जी के निर्देशन में आयोजित शिविर में मरीजों की जांच करते हुए नगर वâे वरिष्ठ चिकित्सक हड्डी एंव जोड़ रोग विशेषज्ञ व स्त्रीरोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शिविर में आये मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवा व परामर्श दिया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा गुरुजी के मार्गदर्शन में मुझे असहायों गरीबों की सेवा करने का जो अवसर मिला है, इससे बड़ा कोई पुनीत कार्य नही है। आश्रम के संचालक आचार्य दिलीप पारीख ने अभ्यागतों का स्वागत किया। ग्रामप्रधान सुशील सिंह ने आभार जताया। इस मौके पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित शिक्षक लल्लन उपाध्याय, दुष्यंत सिंह, जितेंद्र सिंह, अशोक सिंह, ओमप्रकाश यादव प्रधान चपरामऊ, आरडीचौधरी, गुंजन श्रीवास्तव सहित आदि लोग उपस्थित रहें।

Share Now...