जौनपुर धारा, मुंगराबादशाहपुर। नगर में शनिवार शाम को पत्रकार सूरज विश्वकर्मा के नेतृत्व में पाठशाला द्वारा मच्छरजनित रोगों को लेकर घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया और सावधानी बरतने की अपील की। संचारी बीमारियों को लेकर नगर पालिका प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के उदासीन रवैये को देखते हुए कस्बे के मोहल्ला गुड़हाई में स्थित निःशुल्क पाठशाला के संचालक पत्रकार सूरज विश्वकर्मा के नेतृत्व में बच्चों ने ड़ेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया। जिसकी शुरुआत उसी मोहल्ले से की गई और घर-घर जाकर लोगों से निवेदन किया कि घर में साफ-सफाई रखें, कहीं पर भी पानी जमा न होने दें, सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। प्रिâज का या ठंडा पानी न पिएं। घर के सभी सदस्य शरीर पर फूल बांह के कपड़े पहनें और बच्चों को भी पहनाएं, नालियों में पानी न जमा होने दें और बुखार या अन्य किसी शिकायत होने पर नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाएं और डॉक्टर से सलाह लें।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
निःशुल्क पाठशाला बच्चों ने लोगों को किया जागरूक

Previous article
Next article