पाकिस्तान मुस्लिम लीग की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ ने पीटीआई चीफ इमरान खान की रिहाई पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निशाना साधने हुए चीफ जस्टिस पर भी हमला किया है. मरियम नवाज शरीफ ने कहा कि खजाना लूटने वालों को सुप्रीम कोर्ट ने छोड़ दिया.
मरियम ने चीफ जस्टिस के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एक क्रिमिनल को सुप्रीम कोर्ट ने छोड़ दिया है. उन्होंने आगे कहा कि इमरान खान को रिहा करने वाले चीफ जस्टिस को सुप्रीम कोर्ट छोड़ इमरान खान की पार्टी पीटीआई जॉइन कर लेना चाहिए. मरियम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में कई जज इमरान खान के समर्थक हैं, वह निष्पक्ष सुनवाई नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि हमें इमरान के समर्थक जज नहीं, निष्पक्ष फैसले करने वाले जज चाहिए. उन्होंने कहा कि चीफ जस्टिस साहेब को आज कौमी खजाने के 60 अरब हड़प करने वाली घटना को देखकर बहुत खुशी हुई और इससे भी ज्यादा खुशी उन्हें उस मुजरिम को रिहा करते हुए हुई. इतना ही नहीं, मरियम नवाज शरीफ ने कहा कि देश की सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील संस्थाओं पर हमलों के सबसे बड़े जिम्मेदार चीफ जस्टिस हैं. चीफ जस्टिस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वो एक क्रिमिनल की ढाल बने हुए हैं. वे आग में घी डालने का काम कर रहे हैं. चीफ जस्टिस को नसीहत देते हुए मरियम ने कहा कि आपको अपना पद छोड़कर अपनी सास की तरह तहरीक-ए-इंसाफ में शामिल होना चाहिए. गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गुरुवार (11 मई) को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई. कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार देते हुए उन्हें रिहा करने का आदेश दे दिया.