Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयनवाज शरीफ के वापसी की खबरों से पाकिस्तान की राजनीतिक हलचल

नवाज शरीफ के वापसी की खबरों से पाकिस्तान की राजनीतिक हलचल

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) प्रमुख नवाज शरीफ आत्म-निर्वासन खत्म कर अगले आम चुनाव में अपनी पार्टी का नेतृत्व करने के लिए लंदन से पाकिस्तान लौट सकते हैं. मीडिया में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वह दिसंबर में स्वदेश वापसी कर सकते हैं.

इससे पहले मीडिया में आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि 72 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री को पीएमएल-एन नीत सरकार द्वारा राजनयिक पासपोर्ट दिया गया है. ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने पार्टी सूत्रों के हवाले से कहा कि शरीफ आखिरकार दिसंबर में पाकिस्तान लौटेंगे. हालांकि, सूत्र ने कहा कि इस कदम को सरकार द्वारा समय से पहले चुनाव कराने के संकेत के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. सूत्र के हवाले कहा कि यह अफवाहें सच नहीं हैं कि शरीफ चुनाव के करीब आने पर प्रचार के लिए लौटेंगे, क्योंकि उनकी वापसी का किसी भी तरह से मतलब यह नहीं है कि पीएमएल-एन नीत सरकार समय से पहले चुनाव के लिए सहमत हो गई है. बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अप्रैल में उन्हें पद से हटाए जाने के बाद से मध्यावधि चुनाव की मांग कर रहे हैं. नेशनल असेंबली का मौजूदा कार्यकाल अगस्त 2023 तक है.

हालांकि शहबाज शरीफ की सरकार चुनाव को लेकर बिल्कुल भी नहीं सोच रही है. पाकिस्तान में इमरान खान चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर हकीकी आजादी मार्च निकाल रहे हैं, इसी दौरान उन पर जानलेवा हमला भी किया गया था. जिसमें वो गोली लगने से घायल हो गए. एक बार फिर इमरान ने अपना ये मार्च शुरू कर दिया है. फिलहाल नवाज शरीफ की वापसी की खबरों ने पाकिस्तान की राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. बता दें कि 72 साल के नवाज शरीफ 2019 से लंदन में ही रह रहे हैं.

Share Now...