Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रात से हो रही मूसलाधार बारिश में शहर की सड़कें हुई जलमग्न

गोमती नदी का बढ़ा जलस्तर, झूमकर बरसे बदराजौनपुर। रविवार को मानसूनी बारिश के चलते जहां किसान खुश हैं वहीं जिले का मौसम भी सुहाना...
Homeअपना जौनपुरनवम्बर में शादी करेंगे क्रिकेटर रिंकू और सांसद प्रिया

नवम्बर में शादी करेंगे क्रिकेटर रिंकू और सांसद प्रिया

जौनपुर धारा,जौनपुर। मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की नवनिर्वाचित सांसद प्रिया सरोज और टीम इण्डिया के क्रिकेट खिलाड़ी रिंकू सिंह 18नवम्बर 2025 को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी वाराणसी के होटल ‘ताजÓ में होगी, जहां देश भर की राजनीतिक, फिल्मी और खेल जगत की हस्तियों का जमावड़ा लगेगा। इस हाई-प्रोफाइल शादी का पहला पड़ाव 8 जून को लखनऊ में होगा, जहां प्रिया और रिंकू एक-दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे। पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ होने वाली इस रिंग सेरेमनी में भी कई दिग्गज नेताओं और क्रिकेटर्स के शामिल होने की संभावना है। अलीगढ़ के एक साधारण परिवार से निकलकर टीम इंडिया तक पहुंचे रिंकू अब देश की संसद में पहुंची एक प्रखर अधिवक्ता और सांसद प्रिया सरोज के जीवनसाथी बनने जा रहे हैं। जौनपुर की केराकत विधानसभा सीट से सपा विधायक तूफानी सरोज की पुत्री प्रिया सरोज इस बार मछलीशहर से सांसद बनीं। पेशे से अधिवक्ता और विचारों से प्रगतिशील प्रिया की जीत ने राजनीतिक विश्लेषकों को चौंका दिया था। अब उनकी शादी का ऐलान राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा रहा है। सपा विधायक तूफानी सरोज ने खुद इस रिश्ते की पुष्टि की है। उन्होंने बताया हमने अलीगढ़ जाकर रिंकू के परिजनों से मुलाकात की थी। सभी ने इस रिश्ते को सहर्ष स्वीकार किया है। दोनों परिवारों की रजामंदी और बच्चों की पसंद के बाद यह निर्णय लिया गया। सूत्रों की माने तो शादी पूरी तरह पारंपरिक और रीति-रिवाजों के अनुसार होगी, लेकिन मेहमानों की सूची देखकर यह साफ है कि यह विवाह उत्तर भारत की सबसे चर्चित शादियों में शामिल हो सकता है। फिल्म स्टार्स, बड़े उद्योगपति, क्रिकेट जगत के सितारे और दिग्गज राजनेता-सबके आमंत्रण भेजे जा चुके हैं।

Share Now...