- नपा परिसर में बने नये भवन, तीन शौचालय व स्नानगृह का हुआ लोकार्पण
जौनपुर धारा, शाहगंज। नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल ने कोतवाली परिसर में पिंक शौचालय, पक्का पोखरा राम जानकी मन्दिर में शौचालय, कालीचौरा मंदिर में बने कर्मकांड स्थल एवं पालिका में बने नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया गया। स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत शौचालय व स्नान घर का फीता काटकर लोकार्पण किया। यहां लगे शिलापट्ट पर अधिशासी अधिकारी का नाम न होने से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी। फिलहाल बताया गया कि अभी नया शिलापट्ट बन कर आना है। आनन-फानन में काम चलाने हेतु कांवरिया संघ का बोर्ड लगा लोकार्पण कर दिया गया। वहीं कोतवाली में बने पिंक शौचालय में दूसरे सभासद का नाम दर्ज होने पर सभासद विवेक अस्थाना ने नाराजगी व्यक्त की। शाहगंज नगर के पक्का पोखरा पर स्नान घर, नगर पालिका व कोतवाली परिसर में पिंक शौचालय का लोकार्पण करने के बाद पालिका चेयरमैन ने लोगों से जीवन में स्वच्छता अपनाने तथा सफाई में पालिका का सहयोग करने की भी अपील की। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, अशोक मोदनवाल बाबा, सभासद संदीप जायसवाल, सिम्पू अग्रहरि, भुवनेश्वर मोदनवाल, कृष्ण कांत सोनी, अनुराग मिश्रा, चंदन मोदनवाल, श्रेयांस, विजय जायसवाल, गणेश चौहान आदि मौजूद रहे।