जौनपुर धारा, मुंगराबादशाहपुर। प्रतिष्ठा परक जनपद की मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर अनेक सौदागरों की निगाह लगी हुई है। वह इस पद की आड़ में करोड़ों का हेरफेर करने की जुगत लगाए बैठे हैं। नगर में लगी होर्डिंग और पोस्टरों को देखा जाए तो 1 दर्जन से अधिक उम्मीदवार विभिन्न दलों से अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं। जमीन से लेकर आसमान तक का सौदा करने वाले सौदागर विभिन्न दलों की परिक्रमा कर रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर शिक्षा तथा गरीबों के स्वास्थ्य से लेकर अमीरों की अट्टालिका ऊपर नजर रखने वाले चुनावी समर में कूद पड़े हैं।
सूत्रों की माने तो एक विशेष राजनीतिक दल के आधा दर्जन उम्मीदवार अपने आकाओं के यहां 6 माह से चरण वंदना कर रहे हैं और कुछ तो भगवान की शरण में भी गए आए गए। नगर पालिका चेयरमैन पद के उम्मीदवारों की मिठाई पार्टियों के जनपदीय कार्यालयों से लेकर प्रदेश कार्यालय तक मशहूर हो गई हंै। विभिन्न दलों के 1 दर्जन से अधिक उम्मीदवार अभी तक यह नहीं बता सके कि कटरा रोड पर कमासिन ड्रेन का जर्जर पुल कब बनेगा। कर्मचारियों को उनकी देनदारी कब मिलेगी। नगर पालिका पर एक विशेष राजनीतिक दल का हमेशा कब्जा जा रहा है लेकिन यहां के लोग अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहे हैं जिससे जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है। सड़क तक दुकानें लगी हुई है। रोडवेज बस अड्डे के सामने अवैध अतिक्रमण विराजमान है। न तो किसी उम्मीदवार और न ही नगर पालिका प्रशासन कभी इसे छूने की हिम्मत जुटा पाया। नए परिसीमन में आए गांव नगर पालिका के लिए समस्या से कम नहीं हैं। विभिन्न चुनौतियों के होते हुए विद्वता से परिपूर्ण उच्च शिक्षा प्राप्त अनेक उम्मीदवार धन बल बाहुबल और दल बल के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाहते हैं। इन उम्मीदवारों में एक विशिष्ट उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके यहां हर महीने छापा पड़ता रहता है और उन्हें क्लीन चिट मिल जाती है और जनता देखती रहती है। वैसे अभी आरक्षण की गणित उलझी हुई है। उम्मीदवार अपने आकाओं की गणेश परिक्रमा बहुत कम तापमान में करके चुनाव का ताप बढ़ाए हुए हैं।