नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का सबसे अहम मुकाबला आज शाम खेला जाना है. इस मुकाबले के बाद तय हो जाएगा कि इस बार की ट्रॉफी कौन सी टीम उठाएगी. 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 5वीं बार मिलेगा खिताब या फिर लगातार दूसरी बार गुजरात टाइटंस की टीम बनेगी चैंपियन. हार्दिक पंड्या अपने गुरू महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ फाइनल मुकाबले में आमने सामने होंगे. इस मुकाबले से जुड़ी तमाम बातें हम आपको बता रहे हैं. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच फाइनल मुकाबला 28 मई, रविवार को खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच फाइनल मुकाबला भारतीय समया के मुताबिक शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले शाम सात बजे होगा. इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों की टीवी प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स ग्रुप के पास है. मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स ग्रुप के चैनलों पर अलग-अलग भाषओं में देखा जा सकता है. सड़क पर चलते हुए या यात्रा करते हुए मैच का मजा उठाया जा सकता है.
― Advertisement ―
रात से हो रही मूसलाधार बारिश में शहर की सड़कें हुई जलमग्न
गोमती नदी का बढ़ा जलस्तर, झूमकर बरसे बदराजौनपुर। रविवार को मानसूनी बारिश के चलते जहां किसान खुश हैं वहीं जिले का मौसम भी सुहाना...
धोनी और हार्दिक में होनी है टक्कर, बिना पैसे खर्च किए ले मैच का मजा
30

Previous article