‘द-साबरमती रिपोर्ट’ ट्रेलर लॉन्च के दौरान एकता कपूर ने धर्म को लेकर भी रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि वह हिंदू हैं मतलब सेकुलर। उन्हें सभी धर्मों का सम्मान है। लेकिन जब वह लाल टीका माथे पर लगाया करती थीं तो लोग उनका मजाक बनाते थे। बहुत से लोग तो ऐसे हैं जो छिप-छिपकर ऐसा करने में यकीन रखते हैं। एकता कपूर का ये बयान देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया।
― Advertisement ―
अंजुमन हुसैनियां की शब्बेदारी में रातभर हुआ नौहा मातम
जौनपुर। नगर के बलुआघाट मोहल्ला स्थित मकबूल मंजिल में शनिवार की रात अंजुमन हुसैनियां की ऐतिहासिक तरही ऑल इंडिया शब्बेदारी का 82वां दौर शुरू...
धर्म पर Ekta Kapoor ने दिया करारा जवाब
