‘धरती मां ने चंद्रमा को राखी के रूप में चंद्रयान भेजा और भाई ने भी…

0
22

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीस के दौरे पर हैं. उन्होंने शुक्रवार (25 अगस्त) को एथेंस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए रक्षा बंधन और चंद्रयान-3 मिशन का जिक करते हुए कहा कि ये हमारे लिए गर्व का पल है. 

पीएम मोदी ने कहा, ”मैं आज ग्रीस में आपके बीच आकर आपको चंद्रयान-3 की सफलता के लिए बधाई देता हूं. हम बचपन से सुनते आए हैं कि चंद्रमा को चंदा मामा कहा जाता है. आपने देखा होगा कि चंद्रयान को लेकर कुछ लोग तस्वीर शेयर कर रहे थे कि हमारे धरती मां ने अपने भाई चंद्रमा को राखी के रूप में चंद्रयान-3 को भेजा है. चंद्रमा ने देखिए कितने अच्छे तरीके से उस राखी की मर्यादा और सम्मान रखा. राखी का पर्व भी कुछ दिन में आ रहा है तो मैं आप सबको अग्रीम शुभकामनाएं देता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि सावन का महीना है. शिव जी का बहाना है. इस अवसर पर भारत चंद्रमा के साउथ पोल पर लैंड करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. उन्होंने कहा कि भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा लहराकर विश्व को हिंदुस्तान के परिचय के सामर्थ्य का एहसास कराया है. पूरी सोशल मीडिया बधाई संदेश से भरा पड़ा है. आपके चेहरे भी बता रहे हैं कि दुनिया में कहीं भी रहे, लेकिन आपके दिल में भारत धड़कता है.

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here