जौनपुर धारा, जौनपुर। बुधवार को पुलिस ने दो वारटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के बसौली गांव निवासी छोटेलाल पुत्र जसी और बाबूलाल पुत्र मनोरथ मुकदमें में वारण्टी थे जिन्हे बुधवार को उपनिरीक्षक सच्चिदानन्द मय हमराही भ्रमण के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया। इस दौरान हेड कान्स्टेबल द्वय मुकेश यादव और धर्मेन्द्र गिरि मौजूद रहे।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
दो वारण्टी भेजे गए जेल
