जौनपुर धारा, सिरकोनी। जलालपुर क्षेत्र के हौज गांव के चौरा माई मंदिर के पास बुधवार को पुलिस ने दुराचार के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी रामसरिख गौतम ने मातहतों को उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगाया जहां पर पुलिस को उक्त दोनों वांछित आरोपी दुर्गाप्रसाद निषाद उर्फ रवि पुत्र अमर बहादुर निषाद तथा गोविंद चौहान पुत्र अमरसिंह चौहान निवासी अभेरवा हौज को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर धारा 363, 366, 504, 376/12 बी पाक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज था।