जौनपुर धारा,सिकरारा। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुठूलि गांव में कुछ दबंग पाटीदारों ने जमीन संबंधी विवाद को लेकर एक वकील और उनके पुत्र व पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित वकील ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, तो कड़ी मस्कत के बाद पुलिस ने पीड़ित वकील का मेडिकल कराते हुए मुकदमा दर्ज किया और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के विषय में चलें कि उक्त गांव निवासी दीवानी न्यायालय में प्रेक्टिस करने वाले वकील राम प्रसाद ने बताया कि मैं शौचालय बना रहा था, इस शौचालय को मेरे पड़ोसी लोग रोक रहे थे। जिस बात को लेकर कहां सुनी हुई तो उक्त लोग कुल्हाड़ी व लाठी डंडा लेकर मुझे और मेरा नाबालिक पुत्र अभय पत्नी अर्चना को मारपीट कर काफी चोट पहुंचा दिया। जिसकी लिखित शिकायत मेरे द्वारा थाने पर दी गई। तो भारी मशक्कत के बाद पुलिस में मेरा मेडिकल कराया और मेरा मुकदमा दर्ज करके कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
दबंगो ने वकील व उनकी पत्नी व पुत्र को किया लहू लुहान

Previous article