Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeअपना जौनपुरत्योहार खुशियाँ बाँटने के लिए आते हैं : फादर पी विक्टर

त्योहार खुशियाँ बाँटने के लिए आते हैं : फादर पी विक्टर

  • सेंटजॉन्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्योहार

जौनपुर धारा जौनपुर। सेंटजॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।प्रभु येसु के जन्मदिवस पर विद्यालय को सुसज्जित किया गया था। चरनी में प्रभु की सुंदर झाँकी मन मुग्ध कर रही थी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं विद्यालय परिवार को क्रिसमस की बधाई देने के लिए दिनभर जनपद के गणमान्य व्यक्तियों का आना जाना लगा रहा। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका, विद्यार्थी एवं अभिभावकों ने क्रिसमस पर्व पर प्रधानाचार्य को बधाई दिया।

आगंतुकों में जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष पंडित रामदयाल द्विवेदी, पत्रकार देवी सिंह, राजेश मौर्य, रमेशचंद्र यादव, महर्षि सेठ, चंद्रेश यादव आदि ने क्रिसमस पर्व पर बधाई दी। पूर्व डीजीसी रामाश्रय यादव, अधिवक्ता ओमप्रकाश, समाजवादी नेता नैपाल यादव, शिक्षाविद डॉ.भारतेंदु मिश्र एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्रधानाचार्य एवं विद्यालय परिवार को क्रिसमस की बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी.विक्टर ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि त्योहार लोगों के बीच खुशियाँ बाँटने के लिए आते हैं। हमारा देश त्योहारों का देश है। जहाँ धर्म-जाति का विभेद मिटाकर लोग मिलजुलकर त्योहार मनाते हैं। क्रिसमस का त्योहार यह अवसर प्रदान करता है कि जरूरतमंदों के साथ खुशी को बाँटा जा सके। इस अवसर पर हम प्रभु की शिक्षाओं पर अमल करने का संकल्प लेते हैं, और एक दूसरे के साथ प्रेम और सद्भाव का व्यवहार करते हैं।

Share Now...