- दिवंगत केपी यादव के थे भाई, जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर उसरहिया गांव के पास हुई घटना
जौनपुर धारा, जौनपुर। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं पूर्व गो सेवा आयोग के अध्यक्ष स्व. केपी यादव के सगे भाई चन्द्र प्रकाश यादव 52 जो मुफ्तीगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय शहाबुद्दीनपुर नैपुरा पर प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थे विद्यालय से वापस घर लौट रहे थे। जौनपुर-केराकत मार्ग पर जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर उसरहिया गांव के पास पहुंचने पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनव्ाâी बाइक टकरा गई। घटना के फलस्वरूप वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें एक निजी वाहन से तुंरन्त जिला अस्पताल भेजा गया जहां पहुचते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होते ही परिजनों व गांव में कोहराम मच गया। जफराबाद थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।