जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के बजरंग नगर पुलिस चौकी के पास एक बड़ा सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा घायल हो गई। जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है। लोग मौके पर भारी संख्या में लोग वहां जुट गए। वे पुलिस से ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने पर अड़े रहे।
― Advertisement ―
महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
आजमगढ़। महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षार्थ और स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के...
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से छात्रा घायल
