- विभागीय अधिकारी मौन, विकासखंड करंजाकला क्षेत्र के भटानी गांव का मामला
जौनपुर धारा, जौनपुर। विकास खंड के देवकली भटानी गांव में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत एक तरफ केंद्र सरकार व राज्य सरकार मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार देने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के देवकली भटानी के ग्राम प्रधान अपनी मनमानी करते हुए सुंदरीकरण तालाब की खुदाई जेसीबी से करवाकर मिट्टी बाहर बेचकर मोटी रकम कमा रहे हैं और वहीं विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे मौन धारण कर बैठे हैं। एक तरफ केंद्र सरकार व राज्य सरकार मनरेगा के तहत गरीब मजदूरों को रोजगार देने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधान अपनी मनमानी करते हुए जेसीबी मशीन से तालाब की मिट्टी बेचकर मालामाल हो रहे हैं वहीं मनरेगा मजदूरों का नाम रजिस्टर में चढ़ाकर उनकी हाजरी लगा दे रहे हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी अमित सोनकर ने कहा कि जो तालाब में कंकड़ी मिट्टी थोड़ा बहुत है उसे उठाया जाता है बाकी मनरेगा मजदूरों के तहत मिट्टी उठवाई जाती है लेकिन ग्राम प्रधान तालाब में जेसीबी मशीन से मिट्टी निकलवा रहे हैं। इसी के बाबत खंड विकास अधिकारी रामरथ यादव का कहना है कि जेसीबी सिर्फ भीटा के लिए है तालाब के लिए नहीं है। कल वहां जाकर सख्त निर्देश देकर आया हूं अगर उसके बाद भी ग्राम प्रधान मिट्टी जेसीबी से निकलवा रहे हैं अगर सही पाया गया तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।