जौनपुर धारा, सुइथाकला। रविवार को पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बरऊद गांव के पास से तमंचे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करने का मामला सामने आया है। जिसे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय को भेज दिया गया। बताया जाता है कि रविवार सुबह क्षेत्र भ्रमण के दौरान चौकी प्रभारी सुनील कुमार व हमराहियों द्वारा चौकी सरायमोहिउद्दीनपुर क्षेत्र के बरऊद के पास तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया जिसकी पहचान पड़ोसी जिला सुल्तानपुर के करौदी थाना क्षेत्र के हाजीपुर बरूआ गांव निवासी सुनील यादव पुत्र रामकेवल के रूप में हुई। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय को भेज दिया।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
तमंचे के साथ एक गिरफ्तार

Previous article
Next article