डॉ.नोबुल यादव मेमोरियल इण्टर कॉलेज के विद्यार्थियों शत प्रतिशत परीक्षा फल

0
14

जौनपुर धारा,सिकरारा। डॉ.नोबुल यादव मेमोरियल इंटर कॉलेज चक मंशाजती बथुआवर गुलजारगंज के विद्यार्थियों का हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा विद्यालय में हाई स्कूल में सूर्यांश कुमार मिश्र ने 88.83प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं उनके भाई वेंकटेश कुमार मिश्र ने 87.83प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त  करके विद्यालय का मान बढ़ाया वही आर्यन यादव ने 84.16प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में तृतीय स्थान पर रहे। जबकि बालिकाओं में पिंकी यादव ने 84.50 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया। आर्यन गौड 79.6प्रतिशत अंक प्राप्त प्राप्त किया, सानिया यादव 77.6प्रतिशत, रिया यादव 76.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वही इंटरमीडिएट में सुरेंद्र मौर्य 80.2प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रहे  रानू प्रजापति 77प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान पर रहे मनीष कुमार बिंद 74.7प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान, मानसी गुप्ता 73.60प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान और आरती विश्वकर्मा 73.40प्रतिशत अंक प्राप्त करके पांचवा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक डॉ.संतोष कुमार यादव व प्रधानाचार्या सुषमा यादव ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों के अथक परिश्रम से ही विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ.रजनीश कुमार यादव ने खुशी जाहिर करते हुए विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना  की है।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here