जौनपुर धारा,जौनपुर। जौनपुर वेलफयर एसोसिएशन कल्याण समिति लोक निर्माण के ठेकेदारों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर रोके गये भुगतान को अवमुक्त कराने की मांग की है। उन्होने कहा कि प्रान्तीय खण्ड लो.नि.वि.के लेखाधिकारी राममिलन यादव के सम्बन्ध में आपके हस्तक्षेप से दीपावली पर किसी तरह भुगतान हो पाया था। राममिलन यादव दो महिने से गायब रहे तथा केवल बीच में एक दिन मात्र आये थे तथा एक या दो घण्टा रहें। इसके बाद फिर से गायब चल रहे है, जनवरी माह केवल 3दिन ही शेष बचा है। जिससे ठीकेदारों का समय से भुगतान नहीं हो पा रहा है। वर्तमान में सिंचाई विभाग में कार्यरत है। वहीं इनको सिंचाई विभाग में ही अटैच करने का कष्ट करें। सभी ठेकेदारों की तरफ से अनुरोध है कि निर्माण खण्ड के लेखाधिकारी को मार्च माह तक के लिए आदेश करने का कष्ट करें ताकि विकास कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न हो सके।
― Advertisement ―
चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर
आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
ठेकेदारों ने भुगतान के लिये डीएम को सौंपा ज्ञापन

Previous article
Next article