ट्रेलर व बस की टक्कर में दोनों चालक सहित तीन घायल

0
23

जौनपुर धारा, जौनपुर। चंदवक चौराहे पर गिट्टी लदे ट्रेलर व प्राइवेट बस की आमने सामने हुई टक्कर में दोनों चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। वाराणसी से गोरखपुर जा रही गिट्टी लदी ट्रेलर व आजमगढ़ से वाराणसी जा रही तेज रफ्तार निजी बस में आमने-सामने चौराहे पर जोरदार टक्कर हो गईं जिसमें बस ड्राइवर 30 वर्षीय सोनू व ट्रक ड्राइवर 35 वर्षीय मनोज पुत्र जगदीश के अलावा बस यात्री 55 वर्षीय रामू यादव निवासी ठेकमा आजमगढ़ घायल हो गए जिनका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पिकेट पर पुलिस भी नहीं थी। नंबर लगाने के चक्कर में टेंम्पो वाले लंबी कतार सड़क पर लगाये हुए थे जिससे उक्त घटना घटी।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here