Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा

डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...
Homeव्यापारटेकनॉलॉजीटेलीग्राम के दुनियाभर में 800 मिलियन से भी ज्यादा है ...

टेलीग्राम के दुनियाभर में 800 मिलियन से भी ज्यादा है एक्टिव यूजर्स

फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की तरह टेलीग्राम भी एक पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है. इस ऐप के दुनियाभर में 800 मिलियन से भी जयादा एक्टिव यूजर्स हैं जो एलन मस्क के ट्विटर से भी ज्यादा हैं. समय-समय पर कंपनी ऐप में नए फीचर्स ऐड करती हैं ताकि यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर और रीच बनाया जा सके. इस बीच, कंपनी ने करीब एक दर्जन नए फीचर्स ऐप में जोड़े हैं. अब आपका मैसेजिंग एक्सपीरियंस पहले से और बेहतर होने वाला है.

टेलीग्राम को ही देखकर मेटा ने अपने प्रोडक्ट्स में चैनल फीचर दिया था. टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करने पर अब आपको सिमिलर चैनल भी दिखाई देंगे. यानि अगर आप पढ़ाई से जुड़ा कोई चैनल जॉइन करते हैं तो आपको इस सब्जेक्ट से जुड़े कई सारे और चैनल्स भी डिस्कवरी फीड में दिखेंगे. इसके अलावा अब यूजर्स स्टोरी को भी रीशेयर कर सकते हैं. हालांकि आप केवल उन स्टोरी को शेयर कर पाएंगे जिन्हें Everyone मार्क किया गया है. यानि जो ओपन हैं. नए अपडेट के तहत अब यूजर्स स्टोरी पोस्ट करते समय इसमें वीडियो मैसेज भी जोड़ सकते हैं. वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए आपको कैमरा बटन को प्रेस करना है और आप इसे स्क्रीन में कहीं भी एडजस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा, प्रोफाइल कलर, चैट वॉलपेपर भी अब आप बदल सकते हैं. वॉइस टू टेक्स्ट फीचर जो पहले केवल प्रीमियम यूजर्स के पास था, वो अब फ्री यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है. इस फीचर की मदद से आप लम्बे वॉइस नोट को टेक्स्ट के रूप में पढ़ पाएंगे. हालांकि आप केवल 2 वॉइस नोट को एक हफ्ते में टेक्स्ट के रूप में पढ़ पाएंगे. यानि सभी वॉइसनोट पर ये लागू नहीं होगा. कंपनी ने स्टोरी स्टैट, चैनल में कस्टम इमोजी रिएक्शन समेत कई नए फीचर्स लाइव किए हैं.

Share Now...