झुलसाने वाली गर्मी का कहर, फिर चढ़ा पारा

0
17

जौनपुर धारा,जौनपुर। चिलचिलाती धूप अब लोगों को परेशान करने लगी है, गर्म हवा के थपेड़े भी लगने लगे हैं। गुरूवार की दोपहर धूप की वजह से शहर की ज्यादातर सड़कें सूनी हो रहीं। धूप में निकलने की बजाए लोग दुकानों और घरों में रहना पसंद करने लगे हैं। मई का महीना जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है गर्मी का तेवर वैसे-वैसे चढ़ता जा रहा है। गुरूवार को पारा ३८ डिग्री दर्ज किया गया। पूरे दिन तेज धूप के कारण लू के थपेड़े से लोग परेशान रहे। अप्रैल महीने में लोगों की उम्मीद से ज्यादा गर्मी पड़ रही है, तापमान लगातार बढ़ रहा है। गर्मी की वजह से शीतल पेय की खपत बढ़ गई है। हर जगह ठंडे पानी की तलाश लोगों को रहती है, गर्मी और धूप की वजह से लोग पसीने में भीग रहे हैं। गुरूवार को चार बजे तक तेज चिलचिलाती धूप आसमान पर थी। इसके बाद मौसम थोड़ा सा बदला और आसमान में कुछ मिनट के लिए बदली छा गई। करीब ११ बजे के बाद घर से बाहर निकलने वाले बाइक सवार पूरी तरह मुंह और शरीर ढंककर निकल रहे थे। हां इस दौरान जिसे जरूर लगी वह जरूर घर से बाहर निकला लेकिन पूरी तैयारी के साथ। सड़क पर चलने वाले राहगीर जगह-जगह पेड़ की छांव देखकर वहां थोड़ी देर रुककर राहत लेने की कोशिश करते देखे गए।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here