पोलिंग बूथ के लिए पार्टियाँ रवाना, मतदान आज
जौनपुर धारा, जौनपुर। सुइथाकला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सवायन के रिक्त ग्राम प्रधान पद पर गुरूवार को होने वाले उपचुनाव के लिए विकासखण्ड मुख्यालय से बुधवार अपरान्ह पोलिंग पार्टियाँ रवाना हो गयी। उपचुनाव में कुल पाँच बूथों पर मतदान किए जाएंगे।
बुधवार अपरान्ह विकासखण्ड मुख्यालय से उक्त ग्राम पंचायत में रिक्त प्रधान पद पर मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियाँ बूथों के लिए चुनाव सामग्री के साथ रवाना हो गई। सहायक निर्वाचन अधिकारी एडीओ आई एसबी सुरेन्द्र नाथ ने बताया कि उक्त पद के लिए गुरूवार को होने वाले मतदान के लिए जूनियर हाई स्कूल सवायन को मतदान केन्द्र बनाया गया है। कुल पाँच बूथ बनाए गए हैं जिस पर कुल 3853 मतदाता अपने मतदान का उपयोग करेंगे। उपचुनाव सकुशल सम्पन्न कराने सम्बन्धी सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कुल 6 पार्टियाँ बनायी गई हैं जिसमें एक को रिजर्व में रखते हुए पांच को रवाना किया गया। निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण चुनाव के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल लगाए गए हैं। मतदान सुबह आठ बजे से सायं 5 बजे तक होगा।
शाहगंज महोत्सव में प्रतिभागियों को देना होगा ऑडीशन
जौनपुर धारा, जौनपुर। रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले शाहगंज महोत्सव में प्रतिभाग के इच्छुक कलाकारों, स्कूल-कालेजों के बच्चों को कार्यक्रम से पूर्व आयोजक मंडल के समक्ष अपना ऑडिशन देना होगा। तत्पश्चात चयनित कलाकार ही मंच पर प्रस्तुति दे सकेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रबंधन कार्य देख रहे शशि तिवारी ने बताया कि जिले के जिस भी स्थानीय कलाकर अथवा स्कूल कालेजों की सांस्कृतिक टीम को महोत्सव में हिस्सा लेना है वे 3 व 4 मार्च को शाहगंज डाक बंगले में आयोजित ऑडिशन सत्र में भाग ले सकते हैं।
5 हत्यारोपियों के विरुद्ध गैगेस्टर की कार्रवाई
जौनपुर धारा, बदलापुर। कोतवाली पुलिस ने सुल्तानपुर गांव निवासी सभासद योगेश यादव हत्याकांड मामले में 5 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। बताते चलें कि कुख्यात हत्यारे अपराधियों की गैंग चार्ट जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरांत प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार पाण्डेय द्वारा गैंग लीडर पुष्पेन्द्र दूबे उर्फ बन्टी दूबे पुत्र सुनील दूबे उर्फ कल्लू दूबे नि. ग्राम पट्टीदयाल बदलापुर, और उनके गैग के सदस्य गोलू शुक्ला उर्फ शशिकेश शुक्ला पुत्र अजय प्रकाश शुक्ला उर्फ नन्हे शुक्ला निवासी मछलीगाँव, उदित शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा निवासी ग्राम पट्टीदयाल, विकास शर्मा पुत्र दिनेश चन्द्र शर्मा निवासी ग्राम पट्टीदयाल और काजू दूबे उर्फ नरेन्द्र दूबे पुत्र सुनील दूबे उर्फ कल्लू दूबे निवासी पट्टीदयाल के विरुद्ध पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की।
सड़क दुघर्टना में दो घायल
जौनपुर धारा, शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नगर के बाईपास ओवरब्रिज पर सड़क दुघर्टना में बाइक सवार समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी 17 वर्षीय अनुज सिंह पुत्र बृजेश सिंह दवा लेकर बाइक से घर जा रहे थे कि सामने से आ रहे खुटहन थाना क्षेत्र के तिघरा गांव निवासी 50 वर्षीय चंदू की बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां दोनों का प्राथमिक उपचार कराया गया।