Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रात से हो रही मूसलाधार बारिश में शहर की सड़कें हुई जलमग्न

गोमती नदी का बढ़ा जलस्तर, झूमकर बरसे बदराजौनपुर। रविवार को मानसूनी बारिश के चलते जहां किसान खुश हैं वहीं जिले का मौसम भी सुहाना...
Homeउत्तर प्रदेशजिस रोडवेज बस को चला रही महिला, उसी में टिकट काट रहा...

जिस रोडवेज बस को चला रही महिला, उसी में टिकट काट रहा पति

यूपी की एक रोडवेज़ बस इन दिनों प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, लोनी डिपो की इस रोडवेज़ बस पर पति-पत्नी तैनात हैं. दिलचस्प यह है कि पत्नी के हाथ में रोडवेज़ बस की स्टेयरिंग है और पति यात्रियों के टिकट काटते हैं. जो भी इस अनोखी तस्वीर को देखता है वह हैरत में पड़ जाता है.

तस्वीर में रोडवेज़ बस का स्टेयरिंग थामे जिस महिला को आप देख रहे हैं वह बुलन्दशहर की रहने वाली वेदकुमारी हैं. वेदकुमारी के पति मुकेश प्रजापति भी इसी रोडवेज़ बस में टिकट काटते हैं. वेदकुमारी संस्कृत विषय में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. अभी तक वह दिल्ली पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रही थी, लेकिन रोडवेज में महिला चालकों की भर्ती निकलने पर वेदकुमारी ने अपना इरादा बदल कर रोडवेज बस का सारथी बनने की ठान ली. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ड्राइवर बनने की तैयारी की और  उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के सहयोग से साल 2021 में वेदकुमारी ने माडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट कानपुर से भारी वाहन चलाने की ट्रेनिंग ली. इसके बाद वेद कुमारी को लोनी डिपो की वर्कशाप में 10 माह के प्रशिक्षण के लिए भेज दिया गया. अप्रैल 2023 में कौशांबी डिपो से वेदकुमारी पहली बार रोडवेज बस का स्टेयरिंग थाम सारथी बन गई. यह दंपति अब कौशांबी से बदायूं रूट पर एक ही रोडवेज बस में जिंदगी और नौकरी के हमसफ़र बन गए हैं. आपको बता  दें वेदकुमारी एक बेटा और बेटी की मां भी हैं. बेटा सूर्यकांत 10वीं और बेटी भाविका केजी में पढ़ रही है. सूर्यकांत ही अपनी बहन का ध्यान रखता है. वेदकुमारी का कहना है फिलहाल वे संविदा पर तैनात है और मानदेय भी कम है. योगी सरकार उनको परमानेंट करे और सैलरी में भी बढ़ोतरी करे. उन्होंने योगी सरकार की तारीफ भी की.

Share Now...