जौनपुर धारा, खेतासराय। इन दिनों नगर पंचायत में डग्गामार वाहन जाम की वजह बन रहे हैं। चालक मनमानी जगह वाहनों को आड़ा-तिरछा खड़ा कर सवारियां भरने लगते हैं। ऐसे में छोटे-बड़े वाहनों को खड़ा होना पड़ता है इससे जाम लग जाता है। डग्गामार वाहनों के खिलाफ अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की जा सकी। जबकि इन डग्गामार वाहनों के अवैध रूप से बिना कागजात के संचालित कराये जा रहे ऐसे वाहनों से परिवहन विभाग को भी लाखों रुपए महीने का चूना लग रहा है इसका खामियाजा शहर ग्रामीण व कस्बों में रहने वाले प्रतिदिन भुगत रहे हैं। इस समस्या से अफसर बेपरवाह हैं।
― Advertisement ―
चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर
आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
जाम के झाम में जूझ रहा बाजार, अफसर बने अनजान

Previous article
Next article