जापान में, टोयूका शहर के पास ह्योगो प्रान्त में, एक गोताखोर योसुके तनाका को एक विशालकाय स्क्विड के साथ तैरने का मौका मिला. तनाका का सामना खुद से भी बड़े, यानी करीब 8.2 फुट लंबे स्क्विड के साथ हुआ.
तनाका, टोयूका शहर में अपनी पत्नी के साथ गोताखोरों के लिए टी स्टाइल नाम का रिसॉर्ट चलाते हैं. एक लोकल फेरी चलाने वाले ने तनाका को बताया कि सी ऑफ जापान में सतह के पास एक बड़ा स्क्विड तैर रहा है. वे वहां पहुंचे और उन्हें इस विशालकाय स्क्विड को देखने और उसके साथ तैरने का मौका मिला.
विशालकाय स्क्विड गहरे समुद्र में रहते हैं और इन्हें तभी देखा जा सकता है जब मौत के बाद ये बहकर किनारे पर आ जाते हैं या फिर ये मछली पकड़ने वाले जाल में फंस जाते हैं. तनाका कहते हैं कि स्क्विड को देखकर उन्हें डर लगा, क्योंकि वह बहुत बड़ी थी. स्क्विड आमतौर पर 40-45 फुट के हो सकते हैं. खास बात यह है कि इनके आकार को देखते हुए इनका जीवनकाल बहुत छोटा होता है. स्क्विड का जीवन करीब 5 साल का ही होता है.
इनका मुख्य भोजन मछलियां या छोटे स्क्विड होते हैं. कई बार उन्हें व्हेल के पेट में भी पाया गया है. यानी वे शिकारी भी हैं और अक्सर शिकार भी बन जाती हैं. स्क्विड के बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी है.
जापानी जीव विज्ञानी सूनेमी कुबोडेरा (Tsunemi Kubodera) ने सी ऑफ जापान के तटीय जल में जनवरी और मार्च के बीच बड़ी संख्या में विशाल स्क्वीड होने की बात कही थी. 2016 के एक शोध में, कुबोडेरा और उनके सहयोगियों ने उन तीन महीनों में 57 विशाल स्क्वीड खोजने की सूचना दी थी, जिनमें से 28 जिंदा थे. स्काइप ए साइंटिस्ट की कार्यकारी निदेशक और स्क्विड बायोलॉजिस्ट सारा मैकअनल्टी का कहना है कि तनाका के वीडियो में जो स्क्विड दिख रहा है उसका आकार बहुत ऊपड़ खाबड़ा है. उसे देखकर साफ पता चलता है कि यह स्क्विड अपने जीवन के अंतिम दौर में है. एक स्वस्थ विशालकाय स्क्विड की त्वचा लाल, चिकनी और चमकदार होती है. तनाका का कहना है कि वह इस स्क्विड के साथ करीब आधे घंटे तैरे. स्क्विड धीरे-धीरे तैर रहा था, लेकिन उनके पास से जाने की कोशिश कर रहा था.