Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरजल्द शुरू होगा त्रिलोचन बाजार में नाली का काम : जगदीश राय

जल्द शुरू होगा त्रिलोचन बाजार में नाली का काम : जगदीश राय

  • नाली नहीं होने से सड़कों पर भरा गंदा पानी

जौनपुर धारा,जलालपुर। स्थानीय क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में काफी वर्षों से जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने से व्यापारियों में काफी आक्रोश है। रविवार को उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ो व्यापारियों ने जफराबाद विधायक जगदीश राय को बाजार में नाली व सुलभ शौचालय बनवाने के लिए ज्ञापन दिया। ज्ञात हो विधायक जगदीश राय त्रिलोचन बाजार में स्थित रामरूप सर्वोदय इण्टर कालेज में नवनिर्मित गेट के शिलान्यास कार्यक्रम में शरीक होने के लिए आए हुए थे। जिसकी सूचना व्यापार मंडल को होने पर सैकड़ो व्यापारियों को एकत्रित होकर विधायक को बाजार में रोका और बाजार की जटिल समस्याओं से अवगत कराया। व्यापारियों का कहना है कि लोग नाली निर्माण कराने को लंबे समय से गुहार लगाया जा रहा है, लेकिन उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है। अब हाल यह है कि उनके घरों के सामने गंदा पानी भरा रहा है, और इसी में से आवाजाही करना पड़ रही है। इसको लेकर बाजार वासियों ने डीएम को ज्ञापन भी दिया है,लेकिन उसके बाद भी कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा है। बाजार वासी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं। यह बाजार विकास में पिछड़ा हुआ नजर आ रहा है। मूल समस्या नाली निर्माण की है। नाली निर्माण नहीं होने के कारण घर से निकलने वाला गंदा पानी मुख्य रास्ते पर आकर फैल रहा है। निकासी नहीं होने से पानी एक जगह ही भरा हुआ है।लोगों को भी मजबूरी में इसी गंदे पानी से होकर जाना पड़ रहा है। गंदा पानी महीनों से भरा होने के कारण बीमारियों का प्रकोप बढ़े लगा है। उल्लेखनीय है कि इस समस्या को लेकर पूर्व में कई बार अफसरों को अवगत कराया जा चुका है। उसके बावजूद उनकी समस्या की तरफ किसी ने आज तक ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा है। ग्राम पंचायत व अफसर हर बार बजट नहीं होने की बात कहते हुए लोगों को टाल देते हैं। समस्या दूर नहीं होते देख अब लोग मायूस नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि कोई उनकी परेशानी को देखने व सुनने वाल नहीं है। इसके बाद भी अफसर, जनप्रतिनिधि लापरवाही दिखाने में लगे हैं। इस अवसर पर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष गनेश चौहान, दीपक दुबे, चंद्रेज़ दुबे, रामपत यादव, चन्दन सेठ, गोपाल साहू, विनोद अग्रहरी, डब्लू अग्रहरी, राजन अग्रहरी, संतोष अग्रहरी, संतोष यादव, अनंत रस्तोगी, गुलाब अग्रहरी, रमेश साहू, संजीव सेठ, लक्ष्मी नारायण राजभर, सुदर्शन मिश्रा, काले अग्रहरी, गोलू अग्रहरी, कुन्दन जायसवाल, रवि अग्रहरी, रवि राजभर समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Share Now...