सड़कों पर सिर्फ गड्डे ही गड्डे, हिचकोले खाकर यात्रा को मजबूर ग्रामीण
जौनपुर धारा,सोनभद्र। राबर्ट्सगंज सदर विधानसभा क्षेत्र के तेलगुड़वा से कोन, कचनरवा संपर्क मार्ग, जो झारखंड को जोड़ता है, पिछले कई सालों से अधिक समय से जर्जर और गड्ढों में तब्दील हो चुका है। इस सड़क की बदहाली से स्थानीय निवासियों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर मंगलवार सुबह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में तेलगुड़वा तिराहे से कोन तक 32 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की और धरना-प्रदर्शन कर जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग उठाई। मंगलवार सुबह तेलगुडवा तिराहे से पदयात्रा शुरू होकर कोटा के अम्मा टोला मोड़ स्थित डहकूडंडी के निकट पहुंची, जहां पर कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क की बदहाली पर पीडब्ल्यूडी विभाग और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा जर्जर सड़क को जल्द से जल्द बनाने की मांग उठाई। इसके बाद कार्यकर्ता कोन की ओर रवाना हुए। आपको बताते चलें कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सोनभद्र की राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र की तेलगुड़वा कोन सड़क मार्ग एकमात्र सड़क हैं जो आज भी बदहाली का दंश झेल रही हैं। सड़क की जर्जर हालत के कारण आवाम का आवागमन बेहद कठिन हो गया है। आपात स्थिति में एम्बुलेंस भी समय पर नहीं पहुंच पाती, जिससे क्षेत्रवासियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पिछले दस वर्षों से सड़क की स्थिति जस की तस पड़ी हुई हैं। पदयात्रा में सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, जलपुरुष रमेश सिंह यादव, विधानसभा अध्यक्ष राबर्ट्सगंज विजय जायसवाल, जिला सचिव मंगला प्रसाद जायसवाल, डाला नगर अध्यक्ष पारस यादव, कचनरवा अध्यक्ष राजू भारती, रिशी चंद्रवंशी, उमेश मेहता, सिद्धार्थ यादव, विनय गोड़, अनमोल, सूरज यादव सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहें। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सड़क का निर्माण जल्द शुरू नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क न केवल आवागमन के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए भी जरूरी है। सपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि तेलगुडवा-कोन मार्ग का पुनर्निर्माण तत्काल शुरू किया जाए, ताकि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके।



