जौनपुर। उत्तर प्रदेश समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत शनिवार को तिलकधारी सिंह इण्टरमीडिएट कॉलेज, जौनपुर में जनपद स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। जिले के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया और शानदार प्रस्तुति देते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कड़े मुकाबले के बीच तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जनक कुमारी इंटर कॉलेज द्वितीय तथा मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा। विजेता टीमों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने सम्मानित किया। जनपद की बैंड नोडल अधिकारी रंजना आर्या ने बताया कि प्रत्येक टीम ने 10 से 15 मिनट तक अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। जिला समन्वयक समग्र शिक्षा डॉ. राजन सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निखारने एवं सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि यह आयोजन छात्रों के कौशल विकास और लक्ष्य निर्धारण का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने प्रतिभागी टीमों और उनके बैंड मास्टर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया। निर्णायक मण्डल में एनसीसी के सीएचएम दिवाकर सिंह एवं हवलदार थगेंद्र पुन शामिल रहे। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक एवं टीडी इण्टर कॉलेज के बैंड प्रभारी राजीव कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, बद्रीनाथ सिंह, सुभाष चंद्र, पारसनाथ, अमरेश राय, चीफ प्रोक्टर सत्य प्रकाश सिंह, राकेश कुमार, कुंवर विभूति विक्रम सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, अंबर कुमार सिंह, राजेश कुमार पाल, श्याम नारायण मौर्य सहित अनेक गणमान्य शिक्षक उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह
कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में टीडी कॉलेज ने मारी बाजी
