Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeखेलजडेजा के जादू की बदौलत वर्ल्ड कप में भारत का अजेय अभियान...

जडेजा के जादू की बदौलत वर्ल्ड कप में भारत का अजेय अभियान जारी

बर्थडे के दिन कोहली के विराट शतक और रवींद्र जडेजा के जादू की बदौलत वर्ल्ड कप में भारत का अजेय अभियान जारी है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराकर लगातार 8वीं जीत हासिल की. भारत ने अफ्रीका के सामने जीत के लिए 327 रन का लक्ष्य रखा था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका की पारी 27.3 ओवर में मात्र 83 रन पर ही सिमट गई. रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. इससे पहले विराट कोहली ने शतक जड़कर वनडे में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 49 शतकों की बराबरी की.

भारत के 326 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत निराशाजनक रही. साउथ अफ्रीका को पहला झटका 6 रनों के स्कोर लगा. इसके बाद लगातार विकेट आउट होने का सिलसिला जारी रहा. साउथ अफ्रीका के 5 बल्लेबाजों 40 रनों के स्कोर पवैलियन लौट गए. भारतीय टीम को पहली कामयाबी मोहम्मद सिराज दिलाई. मोहम्मद सिराज ने क्विंटन डी कॉक को आउट किया. साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका 22 रनों के स्कोर पर लगा. रवीन्द्र जडेजा ने टेंबा बावूमा को बोल्ड आउट किया. भारतीय गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बेबस और लाचार दिखे. ओपनर क्विंटन डी कॉक 5 रन बनाकर पवैलियन लौटे. जबकि साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावूमा 11 रन बनाकर चलते बने. रासी वान डैर डुसैन 13 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने. एडन मार्करम 8 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर केएल राहुल को कैच थमा बैठे. जबकि हेनरिक क्लासेन महज 1 रन बना सके. हेनरिक क्लासेन को रवीन्द्र जडेजा ने आउट किया. इसके बाद डेविड मिलर 11 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. मार्को यॉन्सेन 14 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने. केशव महाराज 7 रन बनाकर रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हुए. लुंगी एंगिडी बिना कोई रन बनाए कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए. रवीन्द्र जडेजा ने कगीसो रबाडा को 6 रनों के स्कोर पर आउट किया. भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. रवीन्द्र जडेजा ने 9 ओवर में 33 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. मोहम्मद सिराज को 1 कामयाबी मिली. इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 326 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 121 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 87 गेंदों पर 77 रनों का स्कोर बनाया. इससे पहले रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 40 रन बनाकर तूफानी शुरूआत दी. रवीन्द्र जडेजा ने आखिरी ओवरों में 15 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाकर शानदार फिनिश किया. वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी, मार्को यॉन्सेन, कगीसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी को 1-1 कामयाबी मिली.

Share Now...