Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeउत्तर प्रदेशछात्राओं को कराटे के किक और पंच का दिया प्रशिक्षण

छात्राओं को कराटे के किक और पंच का दिया प्रशिक्षण

वाराणसी। मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के प्रशिक्षकों ने बृहस्पतिवार को छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। अपराजिता 100 मिलियन स्माइल के तहत आयोजित कार्यक्रम में कराटे के किक और पंच का प्रशिक्षण दिया गया। अपराजिता के तहत जिले के विद्यालयों में छात्राओं को आत्मरक्षा के बारे में प्रेरित किया गया। इसके तहत मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स की ओर से खुशी कुमारी ने बताया कि कैसे कराटे का किक, पंच, ब्लॉक सीखकर हम खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षकों में साबरीन हाशमी, योगिता शर्मा, अनुष्का मौर्या, कशिश पटेल, आदि ने मार्शल आर्ट्स की बेसिक तकनीक से छात्राओं को अवगत करवाया। सेंसेई ज्योति सिंह ने बताया कि कराटे से हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है और हम शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी मजबूत होते हैं। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या मीता कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज के लिए बहुत ही आवश्यक हैं। ऐसे कार्यक्रमों से एक भयमुक्त समाज की स्थापना की जा सकती है। इस अवसर पर विद्यालय की खेल प्रशिक्षक कामिनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Share Now...