Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरचौथे दिन घर पहुंचा मृतक जवान का शव

चौथे दिन घर पहुंचा मृतक जवान का शव

राजकीय सम्मान के साथ रामघाट पर किया गया अंतिम संस्कार

जौनपुर धारा,सिकरारा। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा इटहवा गांव निवासी भारतीय जवान सौरभ यादव का पार्थिव शरीर प्राइवेट एंबुलेंस से बीते बुधवार को सुबह 9:00बजे के करीब घर पहुंच गया। घटना के विषय में बताते चलें कि उक्त गांव निवासी लाल बहादुर यादव का छोटा पुत्र 34वर्षीय सौरभ यादव उर्फ सांवले अरुणाचल प्रदेश के डिब्रूगढ़ के एलोग क्षेत्र के थल सेना में नायक सूबेदार के पद पर तैनात था कि रविवार की सुबह उसकी तबीयत खराब हुई और मौत हो गई। जिसकी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में पूरे 3 दिन लग गए विगत बुधवार को सुबह 9:00बजे के करीब प्राइवेट एंबुलेंस से साथी जवानों ने शव को घर लेकर पहुंचे और राजकीय सम्मान के साथ उनके सव का अंतिम संस्कार रामघाट पर किया गया।

सव के अंतिम यात्रा में समाजवादियों के साथ उमड़ा जन सैलाब

सिकरारा। मृतक जवान के अंतिम यात्रा में समाजवादियों के साथ पूरा क्षेत्र उमर पाड़ा लोग घर से सेरवा सिकरारा गोसाईगंज लाल बाजार तकसव के साथ पैदल यात्रा किए हाथ में तिरंगा झंडा लेकर पैदल चल रहे। नौजवान साथियों के मुखर बिंदुओं से एक ही शब्द सुनाई दे रहा था कि जब तक सूरज चांद रहेगा सौरभ तेरा नाम रहेगा। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, विधायक लकी यादव, पूर्व सपा जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, वर्तमान सपा जिला अध्यक्ष के अलावा तमाम दर्जनों समाजवादी नेताओं ने पहुंचकर परिजनों को ढांढस बधाते हुए मृतक जवान के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

जब धरने पर बैठे गांव के नौजवान

सिकरारा। शव में देरी और प्राइवेट एंबुलेंस से सवआने की सूचना पर क्षेत्र के आक्रोषित नौजवान धरने पर बैठ गए एक ओर से सभी ने यह मांग किया कि मृतक नौजवान का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाना चाहिए फिलहाल धरने पर बैठने की खबर सुनते ही प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। देखते ही देखते पूरा चौराहा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।जानकारी मिलने पर उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर सीओ सदर ने पहुंचकर उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए। किसी तरह धरने को समाप्त कराया इस मौके पर थाना अध्यक्ष सिकरारा, बक्सा मछली शहर, सुजानगंज, मडियाहू की फोर्स सिकरारा चौराहे से लेकर मृतक जवान के घर तक तैनात रही।

मृतक जवान को सलामी देते हुए साथियों ने की 50000 की आर्थिक मदद

इस दुखद घटना में मृतक नौजवान साथी के साथ आए हुए विभागीय अधिकारियों ने सलामी देते हुए 50000 की आर्थिक मदद भी उपलब्ध कराई

Share Now...