जौनपुर धारा,सोनभद्र। स्थानीय डाला चौकी क्षेत्र के डाला ओबरा मार्ग पर जिला पंचायत के बैरियर के पास से डाला पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा लिया। जिसके पास से दो अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई। चौकी प्रभारी डाला आशीष कुमार पटेल ने बताया कि मंगलवार को डाला ओबरा मार्ग पर जिला पंचायत के बैरियर के पास से उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही थी कि एक मोटरसाइकिल वाहन चेकिंग को देखकर क्रसर की तरफ मुडा़कर भाग रहा था। तभी मोटरसाइकिल सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर गया। जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया, पकड़े गए युवक 22वर्षीय कृष्णा सिंह गोड़ पुत्र सूर्यभान सिंह गोड़ निवासी बाड़ी थाना चोपन का है तथा वांछित सुहैल कुरैशी पुत्र सलीम कुरैशी निवासी वार्ड 12गौरव नगर चोपन दोनो मोटरसाइकिल चोरी करने में शामिल रहा है। एक मोटरसाइकिल मिलने के पश्चात दुसरे मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया हैं। इस सन्दर्भ में चोपन थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने बताया कि वाहनों चेकिंग के दौरान एक चोर को पकड़ कर उसके पास से दो मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। उसका साथी वाछिंत अभियुक्त सुहैल कुरैशी पुत्र सलीम कुरैशी निवासी वार्ड 12 गौरव नगर चोपन फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी है। इस दौरान बरामदगी टीम में चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल, हेड कास्टेंबल मनोज कुमार, घनश्याम कुमार शामिल रहे।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
