Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeअपना जौनपुरचंद्रशेखर तिवारी अध्यक्ष तो कोषाध्यक्ष चुने गए आशीष कुमार गुप्ता

चंद्रशेखर तिवारी अध्यक्ष तो कोषाध्यक्ष चुने गए आशीष कुमार गुप्ता

  • गाजे-बाजे संग महाकाल दल ने किया बल्ली पूजन

मुंगराबादशाहपुर। नगर का ऐतिहासिक दो दिवसीय भरत मिलाप 8 व 9 अक्टूबर को होगा। इसको लेकर नई बाजार मोहल्ले में महाकाल दल भरत मिलाप रोशनी कमेटी के लोगों ने मंगलवार रात गाजे-बाजे के साथ बल्ली पूजन किया। इस दौरान एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में महाकाल दल की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। पं.आशुतोष त्रिपाठी ने मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से बल्ली पूजन कार्यक्रम कराया। बल्ली पूजन के उपरांत एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मत से चंद्रशेखर तिवारी को अध्यक्ष, आशीष कुमार, महामंत्री, अजय सिंह अज्जू संचालक, आशीष कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष व संतोष शर्मा व्यवस्थापक चुने गए। भरत मिलाप रोशनी कमेटी मेला समिति के अध्यक्ष आलोक गुप्ता पिंटू ने बताया कि 8 अक्टूबर को चौकी प्रदर्शन व 9 अक्टूबर को लाइट प्रदर्शन किया जाएगा। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कलाकार देवी-देवताओं का रूप धरे चौकियों पर नृत्य प्रस्तुत करेंगे। प्रशासन व स्थानी लोगों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। इस मौके पर शंकर दल के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, अतुल, मोदनवाल, कन्हैया शुक्ला, पिंटू हलवाई, महेश हलवाई, श्याम शंकर शुक्ला, राजन सिंह, आशीष कुमार गुप्त, पिंटू सिंह, राकेश सिंह, कुंदन कुमार, कन्हैया शुक्ला, शुभम जायसवाल, राजकुमार पटेल, बबलू व नीरज मोदनवाल आदि लोग मौजूद रहें।

Share Now...