Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मूट कोर्ट विद्यार्थियों के व्यावहारिक प्रशिक्षण की रीढ़ : गौतम बघेल

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान द्वारा शनिवार को ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया गया। इसमें विधि विभाग के...
Homeअपना जौनपुरघर मे रखी पेटी तोड़कर नगदी सहित गृहस्थी का सामान चुराया

घर मे रखी पेटी तोड़कर नगदी सहित गृहस्थी का सामान चुराया

जौनपुर धारा,जौनपुर। बीती रात नगर के जोगियाना मोहल्ला मे एक घर मे रखी पेटी  को पिछवाड़े ले जा कर के तोड़कर उसमे रखा पांच हज़ार नगदी चुरा लिया। पीड़ित को चोरी की जानकारी सुबह हुई। तो उसने पुलिस को सूचना दी है। जानकारी के अनुसार नगर के जोगियाना मुहल्ला निवासी अज्जू पुत्र पाचू को उसके घर के पीछे उसकी टूटी हुईं पेटी और बिखरे हुए कपड़े जमीन पर फेंके मिले। अज्जू के पुत्र तुफैल ने बताया कि रात में ईद के कारण आना जाना लगा हुआ था। तो वह घर के दरवाजा मे कुण्डी लगाना भूल गया था। तुफेल के अनुसार पेटी मे रखा पांच्ा हज़ार रुपया नगद गायब है। कपड़े बिखरे पड़े थे चोर नहीं ले गए और टूटी पेटी और कपड़े घर के पीछे ज़मीन पर फेंक दिया। तुफैल ने थाने जा कर घटना से पुलिस को अवगत कराया। प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि ट्वीटर के माध्यम से मामले कि जानकारी हुई है। तहरीर मिलने पर विधिक कारवाई की जाएगी।

Share Now...