सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड के नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की तरफ से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार विभाग में कई पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 20 फरवरी है. जबकि आवेदन पत्र डाक के जरिए सबमिट करने की लास्ट डेट 2 मार्च है.
ये अभियान असिस्टेंट प्लानर व आर्किटेक्ट प्लानर के पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की कम से कम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 42 वर्ष तय की गई है.
इतनी मिलेगी सैलरी
अधिसूचना के अनुसार इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये, राज्य के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 60 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को 150 रुपये का शुल्क देना होगा.
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. उम्मीदवारों को 20 फरवरी तक फॉर्म भरने का समय प्रदान किया गया है. अभ्यर्थियों को भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियां अटैच कर 2 मार्च तक डाक के जरिए से यूकेपीएससी के कार्यालय पर भेजना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.