झांसी: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में पिछले 3 दिनों से हो रहे हंगामे और कुलपति प्रो. राजेश सिंह तथा कुलसचिव प्रो. अजय सिंह के साथ बदसलूकी के मामले में सरकार सख्त रवैया अपनाने जा रही है. एक छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कुलपति प्रो. राजेश सिंह और कुलसचिव प्रो. अजय सिंह तथा वहां मौजूद पुलिस वालों के साथ बदसलूकी करने के वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो का संज्ञान सरकार ने भी ले लिया है.
झांसी में बतौर नोडल अधिकारी वृक्षारोपण करने पहुंचे उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एम पी अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश हैं कि कोई भी कानून व्यवस्था अपने हाथ में ना ले. जिन्होंने भी वहां हंगामा किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन अपने स्तर से जांच कर रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरीके से मारपीट की जा रही है. वीडियो में यह भी साफ देखा जा सकता है कि पुलिस विभाग के लोग कितनी मेहनत से हंगामे को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में कुछ दिनों से एक छात्र संगठन कुलपति प्रो. राजेश सिंह तथा विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ धरना दे रहा है. प्रदर्शन के दौरान संगठन के कार्यकर्ता उग्र हो गए और उन्होंने पहले कुलसचिव और चीफ प्रॉक्टर के साथ मारपीट की. इसके बाद कुलपति प्रो. राजेश सिंह से भी धक्का-मुक्की करने के वीडियो सामने आ गए. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरकार ने इस पर सख्त कार्रवाई करने का फैसला ले लिया है.