Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर बस-ट्रेलर में भीषण टक्कर

गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर बस-ट्रेलर में भीषण टक्कर

ड्राइवर का पैर केबिन में फंसा, छह घायल

जौनपुर धारा,गाजीपुर। सोमवार दोपहर गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन हाइवे पर सैदपुर बाइपास के पास बड़ा हादसा हो गया। बलिया से वाराणसी जा रही एक यात्री बस में पीछे से ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा तब हुआ, जब बस भीतरी अंडरपास के पास एक यात्री को उतारने के लिए रुकी थी। इस हादसे में छह लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। गाजीपुर के सैदपुर बाइपास पर तेज रफ्तार का कहर दिखा। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर ड्राइवर का पैर केबिन में फंस गया। उसे निकालने में करीब आधा घंटा लगा। बताया जा रहा है कि ड्राइवर का पैर निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। जेसीबी के जरिए टेलर के केबिन को खींचकर बाहर निकला गया। इसके बाद ड्राइवर बाहर निकला। गाजीपुर हादसे में ट्रेलर ड्राइवर के साथ-साथ बस में सवार पांच यात्री भी घायल हो गए, सभी घायलों का उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। घायलों में ट्रेलर ड्राइवर सुनील पाल (22) सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज निवासी शामिल हैं। बलिया के मनियर निवासी देवेंद्र सिंह (40), अहमद (24) और ओमप्रकाश (25) भी घायल हो गए हैं। बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के सुखपुरवां गांव के चंद्रदेव राम (70) और उनकी पत्नी लीलावती देवी (65) को भी चोटें आईं हैं। हादसे में एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है। अहमद की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उसे वाराणसी के उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। हादसे के कारण हाइवे पर यातायात कुछ देर प्रभावित रहा। स्थानीय लोगों ने राहत कार्य में मदद की। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Share Now...