Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeखेलगुजरात की टीम ने पहले 6 ओवरों में बनाए 42 रन और...

गुजरात की टीम ने पहले 6 ओवरों में बनाए 42 रन और गंवा दिए 2 विकेट

IPL 2023 GT vs RR: आईपीएल के 16वें सीजन का 23वां लीग मुकाबला पिछले सीजन की विजेता गुजरात टाइटंस (GT) और उपविजेता राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच में गुजरात टीम के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 177 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी, टीम की तरफ से डेविड मिलर ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली.

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. इसके बाद गुजरात की तरफ से मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा की ओपनिंग जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सकी. गुजरात की टीम को पहला झटका 5 के स्कोर पर साहा के रूप में लगा जो सिर्फ 4 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अभी तक सीजन में शानदार फॉर्म में चलने वाले साई सुदर्शन ने गिल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया. दोनों के बीच में दूसरे विकेट के लिए 27 गेंदों में 27 रनों की साझेदारी देखने को मिली. सुदर्शन 19 गेंदों में 20 रनों की पारी खेलने के बाद रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. गुजरात की टीम पहले 6 ओवरों में 42 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी. 42 के स्कोर तक 2 विकेट गंवा चुकी गुजरात की पारी को शुभमन गिल के साथ कप्तान हार्दिक पांड्या ने संभालते हुए लगातार रनों की गति को बनाए रखने का काम किया. दोनों के बीच में तीसरे विकेट के लिए 33 गेंदों में 59 रनों की तेज साझेदारी देखने को मिली. हार्दिक इस मैच में 19 गेंदों में 28 रनों की पारी खेलने के बाद युजवेंद्र चहल की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. गुजरात की टीम को 91 के स्कोर पर तीसरा झटका लगने के बाद गिल को डेविड मिलर का साथ मिला और दोनों के बीच में चौथे विकेट के लिए 29 गेंदों में 30 रनों की साझेदारी देखने को मिली. गिल इस मैच में 34 गेंदों में 45 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए. अंतिम ओवरों में डेविड मिलर का साथ देने के लिए मैदान पर उतरे अभिनव मनोहर ने 5वें विकेट के लिए सिर्फ 22 गेंदों में 45 रनों की तेज साझेदारी करने के साथ टीम के स्कोर को 160 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. मनोहर के बल्ले से 13 गेंदों में 27 रनों की तेज पारी देखने को मिली वहीं डेविड मिलर ने 30 गेंदों में 46 रनों की तेज पारी खेली. गुजरात की टीम इस मैच में 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 177 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. राजस्थान की तरफ से संदीप शर्मा ने 2 जबकि ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

Share Now...