Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरगावों में नहीं हो रहा एंटी लार्वा का छिड़काव

गावों में नहीं हो रहा एंटी लार्वा का छिड़काव

प्रत्येक गांव में शासन के भेजे दस हजार रुपए का बंदरबाट कर रहे जिम्मेदार अधिकारी

जौनपुर धारा, जौनपुर। मच्छर जनित बीमारी डेंगू और मलेरिया के चलते ब्लाक क्षेत्र के अनेक ग्रामीणों की मौत के बाद भी ब्लाक प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इसकी रोकथाम और इसकी जनजागरूकता के प्रति गंभीर नहीं है। हाल यह है कि ब्लाक क्षेत्र के अनेक गावों में डेंगू, मलेरिया की बीमारियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। जानकारी के अनुसार ऐसा कोई गांव नहीं है जहां डेंगू, मलेरिया के चार-छह मरीज न हों। जानकारी के बावजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के डॉक्टर उदासीन हैं जिसके कारण मरीज निजी अस्पतालों और प्राइवेट डॉक्टरों से इलाज कराने को विवश हैं। लोगों की शिकायत है कि गावों में कहीं भी फागिंग नहीं कराई जा रही है और न ही एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया जा रहा है। जबकि शासन स्तर से मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए न केवल बकायदा निर्देश जारी विâया गया है। बल्कि सभी गावों में एंटी लार्वा दवाओं के छिड़काव के लिए दस दस हजार रूपए भी आवंटित किए गए हैं। लेकिन गांव के ग्राम प्रधान, एनम और आशा पैसे का बंदरबाट कर ले रहे हैं। नतीजा गावों में मच्छर जनित बीमारियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग और ब्लाक प्रशासन की लापरवाही  के चलते ग्रामीणों में रोष है। इस बारे में ब्लाक के बीडीओ कृष्ण मोहन यादव ने बताया कि सभी ग्राम सचिवों को अपने अपने गावों में छिड़काव और फागिंग के लिए कहा गया है। यह बताने पर कि कहीं कसिी गांव में फागिंग और छिड़काव नहीं हो रहा है। उन्होंने एडीओ पंचायत से पूछने की बात कही और छिड़काव कराने का आश्वासन दिया।

Share Now...