जौनपुर धारा, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा.अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर खास की सूचना पर रजमलपुर मेंहदीगंज मोड़ के पास से एक अभियुक्त नसीम अहमद पुत्र सलाउद्दीन नि. चकरबिया थाना मड़ियाहूँ को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 4 किलो 725 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 192/2023 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना मड़ियाहूँ में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।