जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र द्वारा आज मेगा डिजिटाइजेशन दिवस के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र जौनपुर के विभिन्न बूथों, सहित नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में बनाए गए वार रूम में हो रहे गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्मिकों से डिजिटाइजेशन की अद्यतन स्थिति, कार्मिकों की शिफ्टवार ड्यूटी आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रगति को और तेज किया जाए तथा शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने डिजिटाइजेशन कार्य में लगे कार्मिकों/लेखपालों/अध्यापकगण को प्रोत्साहित करते हुए निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कार्यस्थल पर उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं, संसाधनों का भी जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी से अपील किया है कि गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को अवश्य जमा करें। इस अवसर पर ईआरओ/नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, तहसीलदार सहित अन्य उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण



