Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeदेश'खरगे की हत्या की साजिश' वाले आरोप पर हंसती रह गई बीजेपी

‘खरगे की हत्या की साजिश’ वाले आरोप पर हंसती रह गई बीजेपी

कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच बीजेपी पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार की हत्या की साजिश करने के गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि, बीजेपी ने इसे सरासर झूठ बताया है. बीजेपी उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित ऑडियो क्लिप फर्जी है. राठौड़ ने कहा कि वह कांग्रेस की तरफ से लगाए गए आरोपों से हैरान हैं. यह आरोप इसलिए लगाए जा रहे हैं, क्योंकि वह चुनाव हारने से डरते हैं. 

मणिकांत राठौड़ ने कहा कि वह बहुत हैरान थे और इस आरोप को सुनने के बाद हंसता ही रह गया था. कांग्रेस इस वक्त झूठे आरोप लगाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस झूठ के लिए उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. सोशल मीडिया पर कांग्रेस की तरफ से शेयर किए गए ऑडियो झूठे हैं और उन्होंने किसी को धमकी नहीं दी है. कांग्रेस ने शनिवार (6 मई) को आरोप लगाया कि बीजेपी उनके पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार को मारने के लिए एक साजिश रच रही है. इसके साथ ही एक ऑडियो भी शेयर की थी जिसमें राठौड़ को खरगे के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते और उन्हें और उनके परिवार को खत्म करने की बात करते हुए सुना जा सकता है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, उनकी पत्नी और उनके बच्चों की हत्या की साजिश कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे किसी को नजरअंदाज करना चाहिए. वह कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं. उन्होंने उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ पर इसका आरोप लगाया था और उनके ट्रैक रिकॉर्ड पर भी सवाल उठाए थे. 

Share Now...