खबरें एक नज़र में…

0
21
  • श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का वार्षिकोत्सव व भंडारा आयोजित

जौनपुर धारा, जौनपुर। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर तारापुर (बदलापुर पड़ाव) का वार्षिकोत्सव बुधवार को सायंकाल हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस मौके पर श्री विष्णु, मां लक्ष्मी, भगवान शंकर, हनुमान जी व शनिदेव की मूर्तियों व मंदिर परिसर की भव्य साज-सज्जा व विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया। महिलाओं ने सुंदर कांड का पाठ किया। भक्तों को प्रसाद वितरण व भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। उपस्थित लोगों में मंदिर परिसर में संचालित समर्पित हास्पिटल के संचालक डा. नीरज गुप्ता, डा. रेनू गुप्ता, कमला देवी, ओम श्रीवास्तव, अंजू जायसवाल, अनुपमा श्रीवास्तव, एकता गुप्ता, अपर्णा श्रीवास्तव, हिमांशी श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, पार्थ श्रीवास्तव आदि रहे।

  • पूर्व प्रधान के निधन से शोक

जौनपुर धारा, खुटहन। पिलकिछा गांव के पूर्व प्रधान फूलचंद्र यादव का बुधवार की रात लखनऊ के वेदान्ता अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। श्री यादव महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। पखवाड़ा पूर्व इन्हें उपचार हेतु लखनऊ ले जाया गया था। तीन पंचवर्षीय तक प्रधान रहे 65 वर्षीय श्री यादव की अल्पायु में निधन की खबर लगते ही गांव में शोक छा गया। उनका शव लखनऊ से घर लाकर गांव के ही शमशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र आलोक यादव ने दिया।

  • गोवंश से टकराकर बाइक सवार दो घायल

जौनपुर धारा, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसंड गांव के पास गोवंश से टकराकर बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। थाना क्षेत्र के गौराबादशाहपुर निवासी सेराज अपनी बाइक से फरदीन अहमद को बैठाकर किसी कार्य से गुरुवार को सुबह साढ़े दस बजे जौनपुर शहर के तरफ जा रहा था। बाइक सवार जैसे ही जौनपुर- आजमगढ़ मार्ग पर चोरसंड गांव के पास पहुंचा तभी अचानक हाइवे पर दो गोवंश आ गए। बाइक सवार गोवंशों से सीधा जाकर टकरा गया। इस तेज टक्कर में बाइक चला रहा सेराज 22 व बाइक पर बैठा फरदीन अहमद 44 घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।

  • चोरी का मुकदमा दर्ज

जौनपुर धारा, जौनपुर। पवांरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत पवांरा बाजार निवासी बेदीलाल जायसवाल पुत्र केदारनाथ जायसवाल ने थाने पर प्रार्थना-पत्र दिया कि 11 अप्रैल दिन मंगलवार को मेरे दुकान के पीछे चहारदीवारी के अन्दर से धान कूटने की मशीन व पुल्ली सफिन अजीज पुत्र मकबूल निवासी-पवरडीह थाना पवांरा व उनके कुछ अज्ञात साथियों द्वारा चोरी कर लिया गया। इसके पहले भी दो-तीन बार चोरी कर चुके हैं और जेल भी जा चुके हैं। पुलिस तहरीर के आधार पर उपरोक्त के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्जकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गयी है।

  • बस से सामान उतारने के दौरान गिरा युवक, हालत गंभीर

जौनपुर धारा, शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नगर के सुल्तानपुर रोड स्थित सुरिस गांव के समीप बस से सामान उतारते समय एक युवक अनियंत्रित होकर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद परिजनों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। क्षेत्र के सुरिस गांव निवासी 28 वर्षीय अंकुश उपाध्याय पुत्र वेद प्रकाश उपाध्याय गुरुवार की दोपहर बस के ऊपर रखा अपने दुकान का सामान उतारते समय अनियंत्रित होकर बस से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद परिजनों ने आनन-फानन में इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त युवक की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

  • मारने-पीटने पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जौनपुर धारा, जौनपुर। पवांरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत टिकरा गांव निवासी विजय सिंह चौहान ने थाने पर प्रार्थना-पत्र दिया कि गुरुवार को मैं अपने खेत से मिट्टी निकाल रहा था कि मेरे गांव के शैलेश उर्फ दरोगा, वीरु, महाजन व भगेलू निवासीगण टिकरा ने आकर मुझे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। जब मैंने मना किया तो मुझे लाठी-डण्डों से मारने-पीटने लगे। बीच-बचाव करने आयी मेरी पत्नी को मार पीटकर घायल कर दिये। पुलिस घायल हुए पति-पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया ले जाकर प्राथमिक उपचार करवायी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here