- 600 ग्राम गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर धारा, जौनपुर। प्रभारी निरीक्षक जलालपुर राजेश यादव के निर्देशन में एसआई रमेशचन्द्र मय हमराह कर्मचारियों के साथ छितौना मार्ग से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पक्की सड़क से अभियुक्त जीवित सिंह पुत्र स्व0 जंगबहादुर सिंह निवासी पुरेव थाना जलालपुर को मुखबीर की सूचना पर 600 ग्राम गाजा के साथ गिरफ्तार कर कब्जे में ले लिया। फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में निकली प्रभात फेरी
जौनपुर धारा, शाहगंज। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सोमवार को मिशन शक्ति के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के छात्रा-छात्राओं ने सहभागिता किया। डॉ.कमलेश यादव एवं संदीप जायसवाल एवं वार्डेन एकता नीलम ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली का उद्देशय महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एव स्वावलंबन बनाना है। योजना बालिका विद्यालय एव माध्यमिक विद्यालय में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एव स्वावलंबन के संबंध में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके लिए समाज में व्यापक स्तर पर जनभागीदारी करा जन आंदोलन बनाने के लिए प्रभात फेरी निकाली गई। उक्त प्रभात फेरी में मिशन शक्ति के अंतरगत संचलित विविध कार्यक्रम से संबंधित बैनर लिए एवं पर नारे लगाते रहे। कार्यक्रम में एसआरजी डॉ.कमलेश यादव, सर्वेश चौरसिया, दीपक सिंह पत्रकार, धर्मेंद्र सिंह, अशोक कुमार, शिक्षिका किरण मौर्या, रूमा मौर्या, प्रियंका सिंह, अंकिता शुक्ला, अल्पना सिंह आदि अध्यापक-अध्यापिका एवं छात्राएं मौजूद रही।