Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरखबरें एक नजर में

खबरें एक नजर में

  • मनाया गया 44वां स्थापना दिवस

जौनपुर धारा, जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्र प्रमुख विद्या तिवारी के नेतृत्व में उनके ऊंचगाव स्थित आवास पर स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पार्टी ध्वज फहराते हुए प्रधान मंत्री के उद्बोधन को सुनकर उपस्थित लोगों ने मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर सुइथाकला मण्डल अध्यक्ष ह्रदय नारायण शुक्ल, संजय सिंह, सेक्टर संयोजक केशरीनंदन मिश्र, दीपक तिवारी, बूथ अध्यक्ष गंगा यादव, शिवम मिश्रा एवं अन्य बूथ स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

  • इंजन चोरी का नहीं हुआ खुलासा

जौनपुर धारा, जौनपुर। पवांरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सजईंकला में त्रिभुवन गौतम, ताड़कनाथ गौतम की चोरी हुई मशीन के इंजन का अभी तक पुलिस पता नहीं कर पायी है। लोगों का कहना है कि पुलिस चोरी का तहरीर ले लेती है और मुकदमा भी दर्ज नहीं करती है तथा बार-बार दौड़ाती रहती है। थानाध्यक्ष चोरी के मामले में शिथिलता बरतते हैं और चोरी का पदार्फाश नहीं कर पाते हैं। आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं।

  • मिनी बैंक संचालक की पिटाई में दो गिरफ्तार

जौनपुर धारा, खुटहन। फिरोजपुर गांव में गुरुवार को यूबीआई के मिनी शाखा संचालक को दो मनबढ़ युवकों ने लात घूंसे से पीटकर घायल कर दिया। शोरगुल सुन मौके पर जुटे ग्रामीण दोनों युवकों को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। घायल का उपचार सीएचसी पर किया गया। इसी गांव निवासी नंदलाल अपने ही गांव में मिनी बैंक शाखा चलाता है। वह यूबीआई बिशुनपुर से वापस अपनी शाखा पर लौट रहा था। आरोप है कि रास्ते में घात लगाए बैठे तिसौली गांव के शास्वत यादव व समसुद्दीनपुर गांव के मोनू ने उसकी बाइक रोक कर लात घूंसे से पीटने लगे।

  • वारंटी हुआ गिऱफ्तार

जौनपुर धारा, जौनपुर। सुइथाकला थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक सच्चिदानंद एवं हेडकांस्टेबल अमित सिंह व मुकेश यादव ने न्यायालय द्वारा जारी वारंट के अनुक्रम में थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव निवासी अभियुक्त सुखराम पुत्र रामदास प्रजापति को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।

Share Now...